Twitter Legacy Verified: ट्विटर 1 अप्रैल से लिगेसी ब्लू टिक को हटाने का प्रोसेस शुरू करने वाला है. अब सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स और एप्रूव्ड ऑर्गेनाइजेशन ही ट्विटर पर वेरीफाईड रह सकेंगे.
ये भी देखें: Biggest Data Leak case: 1.2 करोड़ WhatsApp, 17 लाख फेसबुक यूजर्स समेत करोड़ों लोगों का डाटा लीक
बता दें कई सारे पब्लिक फिगर्स और जर्नलिस्ट्स बिना किसी सब्सक्रिप्शन का चार्ज दिए पहले से लिगेसी वेरीफाईड है. क्योंकि अब ट्विटर ब्लू ग्लोबली उपलब्ध हो गया है ऐसे में सभी ब्लू टिक को पेड बनाने का फैसला लिया गया है.
भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को वेब पर 650 रुपये में खरीदा जा सकता है. पेड यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा रिप्लाई और सर्च में प्रायोरिटी, ट्वीट एडिट करने की सुविधा जैसे कई फीचर्स भी मिलते हैं.