माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपनी सस्पेंड पॉलिसी में बदलाव किया है. 01 फरवरी, 2023 से ट्विटर यूजर्स अकाउंट ससपेंड होने पर अपील कर सकेंगे.
कंपनी के अनुसार ट्विटर अकाउंट को केवल गंभीर या प्लेटफॉर्म की नीतियों के बार-बार उल्लंघन पर ही ससपेंड किया जाएगा. गंभीर पॉलिसी उल्लंघन में गैर-कानूनी कंटेंट या एक्टिविटी, किसी को डराना या नुकसान पहुंचाना और हैरेसमेंट जैसे चीजें शामिल हैं.
ये भी देखें: Netflix Password: नेटफ्लिक्स का यूजर्स को झटका, पासवर्ड शेयर करने पर देने होने पैसे !
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अनुसार आने वाले समय में किसी अकाउंट को सस्पेंड करने के बजाय उसकी रीच कम कर दिया जायेगा. ट्विटर का कहना है कि पॉलिसी को फॉलो ना करने वाले यूजर्स को कंपनी पहले ट्वीट डिलीट करने के लिए कह सकती है.
कुल मिलकर कंपनी का कहना है कि यूजर्स पर कंपनी गंभीर एक्शन नहीं लेगी और बहुत जरुरी होने पर ही अकाउंट ससपेंड किया जायेगा.