Twitter : ट्विटर पर लेगेसी ब्लू टिक (Twitter blue tick) का आज आखिरी दिन हैं. दरअसल, कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon musk) ने 20 अप्रैल से ट्विटर के लेगेसी ब्लू टिक को हटाने का ऐलान किया है. जिसके बाद अब यूजर्स पैसा खर्च कर ट्विटर ब्लू के जरिए यह सर्विस ले सकेंगे. हालांकि इसके लिए यूजर्स को भारत में पैसे भी चुकाने होंगे. फिलहाल इसकी कीमत 650 और 950 रुपये तय की गई है.
Ola-Uber News: दिल्ली में पीक आवर्स में महंगी नहीं होंगी कैब, केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला
ऐसे में अगर आप अपने अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क (legacy Blue Tick) यानी नीले टिक को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा. ऐसा नहीं करने पर कल से आपका ब्लू टिक हट जाएगा. इससे पहले एक अप्रैल से फ्री वाले ब्लू टिक हटाने की बात कही जा रही थी.