Twitter New Feature: अगर आप Twitter पर लंबी पोस्ट न लिख पाने से परेशान हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है. Twitter यूजर्स अब माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लंबे Tweet पोस्ट कर सकेंगे. कंपनी के CEO एलन मस्क ने अपने हैंडल पर इसे कंफर्म किया है कि प्लेटफॉर्म पर 10,000 कैरेक्टर वाले Tweet पोस्ट करने से जुड़े अपडेट पर काम चल रहा है और इसे जल्द ही यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा.
यह नई लिमिट कंपनी द्वारा मौजूदा Twitter Blue सब्सक्रिप्शन यूजर्स को दी जा रही 4,000 कैरेक्टर की लिमिट से ज्यादा है. ये लोग इस सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट भी कर रहे हैं. हालांकि, रेगुलर Twitter यूजर्स सिर्फ 280 कैरेक्टर्स वाले Tweet ही पोस्ट कर सकते हैं.
10,000 कैरेक्टर लिमिट वाले Tweet के फीचर का यूजर्स को काफी इंतजार है और पूरी उम्मीद है कि एलन मस्क की कंपनी इसे भी फ्री में लेकर नहीं आएगी.
ये भी देखें- History of Twitter: कैसे ट्विटर इतना बड़ा बन गया, जानिये ट्विटर का इतिहास