UPI Payment ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm जल्द ही ट्रांजैक्शन पर लिमिट लगा सकते हैं. नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) रिज़र्व बैंक के साथ चर्चा कर रहा है कि ट्रांजैक्शन की मात्रा को 30 प्रतिशत तक सीमित किया जाये. ऐसा शुरू करने के लिए 31 दिसंबर तक प्रस्तावित समय सीमा को लागू करने की मांग भी की है. वर्तमान में UPI Payments पर कोई वॉल्यूम कैप नहीं है.
ये भी देखें: Twitter Deal Explained: Elon Musk और Twitter डील की पूरी कहानी, एक मजाक ने खरीदने पर किया मजबूर!
IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर के शुरू में कंसंट्रेशन रिस्क से बचने के लिए एनपीसीआई ने थर्ड-पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (टीपीएपी) के लिए 30 प्रतिशत वॉल्यूम कैप का प्रस्ताव रखा था. इसपर सभी पहलुओं पर व्यापक रूप से विचार करने के लिए एक बैठक हो चुकी है. इस बैठक में एनपीसीआई के अधिकारियों के अलावा, वित्त मंत्रालय और आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया था.
ये भी देखें: PS5 डुअल सेंस एज कंट्रोलर के प्री ऑर्डर्स भारत में शुरू
फिलहाल, 31 दिसंबर की समय सीमा को बढ़ाने को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है क्योंकि एनपीसीआई सभी विकल्पों का मूल्यांकन कर रहा है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि एनपीसीआई इस महीने के अंत तक यूपीआई मार्केट कैप लागू करने पर फैसला ले लेगा.
बता दें भारत में 80 प्रतिशत UPI ट्रांजैक्शन Google Pay और PhonePe के ज़रिये ही होती है.