यूरोप की तरह भारत में भी जल्द ही सभी डिवाइस के लिए एक ही चार्जिंग पोर्ट होगा. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने इसपर ज्यादा जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र सरकार ने एक टास्क फोर्स का गठन किया था, जिसकी बैठक में यह फैसला लिया गया है कि भारत में सभी डिवाइस के लिए एक यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट को लाया जायेगा.
ये भी देखें: WhatsApp ग्रुप चैट लिए लाया बड़ा अपडेट; अब सबका नंबर नहीं करना होगा सेव
बैठक के दौरान, स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे उपकरणों के लिए Type C पर सहमति बनी. वहीं, फीचर फोन के लिए एक अलग चार्जिंग पोर्ट के बारे में भी विचार विमर्श किया गया. इसके अलावा स्मार्ट वॉच जैसी पहनने योग्य डिवाइस के लिए समान चार्जिंग पोर्ट की फिजिबिलिटी की जांच करने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने अलग से टास्क फोर्स के तहत एक उप-समूह का गठन किया है.
बता दें यूरोपियन यूनियन में भी सभी उपकरणों के लिए यूएसबी-सी पोर्ट के लिए कानून पारित हो चूका है जिसमें 2024 के मध्य तक वायर्ड चार्जिंग के लिए यूनिवर्सल USB-C पोर्ट को ही इस्तेमाल करना होगा.
ये भी देखें: ये हैं इस साल के सबसे कमजोर पासवर्ड, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल
भारत में भी ऐसे ही नियम के बारे में बताते हुए एक दूसरे अधिकारी ने कहा एक बार जब यूरोपियन यूनियन Type C पोर्ट पर शिफ्ट हो जाता है तो अप्रचलित फोन और उपकरण भारत में डंप किए जा सकते हैं. यह भारत के लिए एक चिंता का विषय है.
बैठक में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, महाराजा अग्रसेन प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय उद्योग परिसंघ, भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल संघ और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
लेटेस्ट टेक न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करें