ओला इलेक्ट्रिक (Electric Scooter) के प्रमुख भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने ट्विटर (Twitter) पर एक फोटो शेयर की है जो काफी वायरल (Viral) हो रही है. भाविश ने एक टीशर्ट की फोटो शेयर की जिसपर लिखा है कि 'स्कूटर गया तेल लेने'. दरअसल, ओला 22 अक्टूबर को एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है और इसी कंटेक्स्ट में भाविश ने ये पोस्ट किया.
ये भी देखें । Redmi A1+ भारत में हुआ लॉन्च; कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान
खास है ये ऑफर...
जब लोगों ने इस टीशर्ट की डिंमांड की तो भाविश ने एक ऑफर भी दे दिया. उन्होंने कहा कि जो भी Ola S1 स्कूटर के साथ पेट्रोल पंप की फोटो शेयर करेगा, कंपनी की तरफ से उन लोगों के ये टीशर्ट डिलीवर की जाएगी. Ola S1 के बाद कंपनी के पोर्ट्फोलियो में लो रेंज से हाई रेंज तक के स्कूटर शामिल हो जाएंगे. Ola S1 को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.