Vivo ने अपने दो स्मर्टफ़ोन्स के दाम घटा दिए हैं. यह फ़ोन हैं Vivo 33T और Vivo Y15s. Vivo 33T की कीमत में 1000 रूपए का प्राइस कट हुआ है जिसके बाद यह अब 17,990 रुपये हो गया है. इससे पहले यह 18,990 रुपये मिलता था. ऐसे ही Vivo Y15s की कीमत भी 500 रूपए कम हो गयी है और यह अब 10,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.
यदि आप ICICI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं.
Vivo 33T Specifications
Vivo 33T के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 6.58 इंच की FHD+ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है औरअन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
Vivo Y15s Specifications
वहीँ अगर Vivo Y15s के फीचर्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है.अगर कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.