Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo T1x को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. Vivo T1x के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये, 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये, और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है.
ये भी देखें: Redmi K50i 5G भारत में लॉन्च; ऑफर कर रहा ये फ्लैगशिप फीचर
अगर सेपेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो Vivo T1x Snapdragon 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.58 इंच की Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जो कि 90 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
अगर कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो फोन में डुअर रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे प्रायमरी कैमरा 50 MP का है और 2 MP का दूसरा लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. Vivo T1x में 5000mAh की बैटरी मिलती है और 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.