वीवो के पहले एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन ईयरबड्स, Vivo TWS 2 ANC को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. ये 2020 में लॉन्च हुआ बड्स नियो का अपग्रेड है और इसकी कीमत 5,999 रूपए है. ईयरबड्स में 12.2 एमएम के ड्राइवर्स, डुअल डिवाइस कनेक्शन, और IP54 रेटिंग भी दी गई है. क्या ईयरबड्स के फीचर्स इसके आस्किंग प्राइस को जस्टिफाई कर रहे हैं? जानिए हमारे रिव्यु में.
Design & Comfort
Vivo TWS 2 ANC के केस का डिज़ाइन बहुत ही ट्रेडिशनल है. केस प्लास्टिक का है और इसमे ग्लॉसी फिनिश देखने को मिलती है. इसके अलावा ये लाइट है और इसकी मोटाई भी कम है इसलिए इसे पॉकेट में आसानी से कैरी कर सकते हैं. ग्लॉसी केस होने के कारण इसमे फिंगरप्रिंट के निशान भी आसानी से पड़ जाते हैं. केस के फ्रंट में चार्जिंग लाइट इंडिकेटर और पेयर बटन मिलता है वहीं बॉटम साइड में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
ईयरबड्स के डिज़ाइन की बात करे तो ये एयरपॉड प्रो से काफ़ी से प्रेरित लगते हैं, ख़ासकर सफ़ेद रंग में. इसमे भी स्टेम छोटी है और इस्का लुक भी बहुत सिमिलर लगता है. ईयरबड्स में इन-ईयर फ़िट डिज़ाइन देखने को मिला है और ग्लॉसी फ़िनिश भी दी गी है. इसकी कीमत के अनुसार, इसकी बिल्ड क्वैलिटी मुझे डीसेंट ही लागी. ईयरबड्स काफी लाइटवेट है इसलिय लांबे यूसेज में मुझे कोई इशू नहीं हुआ. कम्फर्ट-वाइज ईयरबड्स अच्छे हैं लेकिन पहली बार इसे पहनने पर थोड़ा एडजस्ट करना पड़ता है. ईयरबड्स के साथ एक्स्ट्रा ईयर टिप्स दिए गए तो अगर डिफॉल्ट ईयरटिप्स फिट नहीं आ रहे तो अपने कानों के हिसाब से चेंज भी कर सकते हैं.
मैंने ईयरबड्स को पहन कर रनिंग की और ये मेरे कानों से बिलकुल भी लूज नहीं हुए. इसके अलावा ईयरबड्स IP54 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट हैं जो एक्सटेंसिव वर्कआउट में भी कोई इशू नहीं होगा.
Audio & Call Quality
Vivo TWS 2 ANC में 12.2mm के ड्राइवर दिए गए हैं आमतौर पर बड़े आकार के ड्राइवर बेहतर बेस प्रोड्यूस करते हैं. इसलिए इसका बेस बहुत ही पंची है. लो टू मिड-रेंज वॉल्यूम में साउंड आउटपुट बहुत अच्छा है. वोकल्स बहुत ही क्लियर सुनाई देते हैं. इसे फुल वॉल्यूम कर के भी साउंड डिस्टॉर्ट नहीं होता. हाई वॉल्यूम पर मुझे साउंड आउट थोड़ा सा काम लगा. कुल मिलाकर, मैं कहूंगा कि इसमे बहुत ही क्लियर और रिच साउंड आउटपुट मिला है.
ईयरबड्स में 40डीबी का एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन दिया गया है और ये काफ़ी हद तक बैकग्राउंड नॉइज़ को आइसोलेट कर सकता है. ऐप में जकार नॉइज़ कैंसिलेशन को अलग अलग लेवल पर सेट भी किया जा सकता है. इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी है जो कि अच्छे से काम करता है और मोड से आस पास की एम्बिएंट नॉइज़ को आसानी से सुन सकते हैं जैसे की पंखें की आवाज़ और ट्रैफिक साउंड.
ईयरबड्स में 3 माइक दिए गए हैं. ज्यादा माइक होने से ईयरबड्स आपकी आवाज को शोर से आसानी से अलग कर सकता है. अगर कॉल क्वॉलिटी की बात करें तो 3 माइक के करन ईयरबड्स आवाज़ को अच्छे से ट्रांसमिट करता है. कालिंग के दौरान आवाज़ साफ़ है और ये नॉइज़ को भी अच्छे से अलग कर देता है.
Connectivity & Features
Vivo TWS 2 ANC में लेटेस्ट Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमे गूगल फास्ट पेयर का सपोर्ट भी मिलता है जिससे ईयरबड्स के केस को खोलते ही ये तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं. टच कंट्रोल्स की बात करें तो इसके स्टेम पर स्वाइप अप या डाउन करके वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा सिंगल टैप से प्ले पॉज और डबल-टैप से अगले और पिछले गाने को एक्सेस कर सकते हैं. किसी भी ईयरबड पर 2-सेकंड तक प्रेस करने से एएनसी और ट्रांसपेरेंसी मोड के बीच टॉगल कर सकते हैं. इसमे टच रिस्पॉन्सिबिलिटी मुझे उतनी सटीक नहीं लगी. प्ले पॉज़ तो फ़िर भी थोडा आसानी से हो जाता है लेकिन नेक्स्ट या प्रीवियस सॉन्ग में जाने के लिए इसे बहुत ज़ोर से प्रेस करना पड़ता है, जो मुझे उतना कनविनिएंट नहीं लगा. सभी कंट्रोल्स को ऐप से कस्टमाइज़ भी किया जा सकता है. इसके अलावा ऐप में डिफरेंट साउंड इफेक्ट्स को भी सेट कर सकते हैं.
Vivo TWS 2 ANC में डुअल कनेक्ट का फीचर भी मिल रहा है जिससे दो डिवाइसेज को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है. ये बहुत ही अच्छा फीचर है जो की इस कीमत में कम ही देखने को मिलता है. इसके अलावा ईयरबड्स में इन-ईयर डिटेक्शन भी मिल रहा है. जैसे ही ईयरबड्स को कान से निकलेंगे तो म्यूजिक रुक जाएगा और वापस लगाते ही म्यूजिक फिर से चालू हो जाएगा. इसके अलावा, इसमें ईयरबड्स में फाइंड ईयरफोन का भी फीचर दिया गया है जिससे ईयरबड्स की लोकेशन जान सकते हैं साथ ही उस ऑडियो भी प्ले कर सकते हैं.
ईयरबड्स में 88ms की लो लेटेंसी मिलती है. यूट्यूब वीडियो और कैजुअल गेमिंग के लिए ये मुझे ठीक लगी लेकिन बैटल रॉयल और शूटिंग गेम्स में मिनिमल साउंड डिले महसूस होता है.
Battery
Vivo TWS 2 ANC में 5 घंटे तक का उपयोग आसानी से मिल जाता है और अगर ANC को एक्टिव रखते हैं तो ये 3-4 घंटे तक चल सकता है. केस के साथ टोटल 18 घंटे तक का बैकअप मिल जायेगा. इस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बेहतर बैटरी बैकअप ऑफर करते है. ईयरबड्स को चार्ज करने में मुझे करीब 60 मिनट लगते हैं और केस समेत चार्ज होने में इसे लग भाग 2 घंटे का समय लगता है. ईयरबड्स में वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलती है लेकिन ये कोई डील ब्रेकर नहीं है.
Verdict
Vivo TWS 2 ANC लगभाग सब बॉक्स को टिक करता है. इसकी बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है, साउंड प्रीमियम है और एएनसी भी अच्छे से काम करता है. अगर वायरलेस चार्जिंग आपके लिए प्राथमिकता नहीं है और आपका बजट 6,000 तक है तो Vivo TWS 2 ANC कफी भरोसेमंद विकल्प हो सकता है.