Vivo ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन vivo Y75 4G को लॉन्च कर दिया है. जनवरी में, कंपनी ने Dimensity 700 चिपसेट के Vivo Y75 5G को लॉन्च किया था अब कंपनी ने इसका 4जी वेरिएंट को लॉन्च किया है.
Vivo Y75 4G 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 20,999 रुपये है. फोन को Vivo India के e -store और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.
ये भी देखें: Apple का iOS 15.5 अपडेट हुआ जारी; जानिये क्या है नया?
अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Y75 4G में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है जो की 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफोन में 6.44-इंच का FHD+ AMOLED पैनल दिया गया है. इसके साथ ही 4,050mAh बैटरी और 44W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो Y75 4G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 MP प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड और 2 MP मैक्रो लेंस दिया गया है. फ्रंट में ऑटो फोकस के साथ 44 MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.