भारत में VLC प्लेयर पर बैन हटा दिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने इस साल के शुरुआत में VLC Player पर बैन लगा दिया था. अक्टूबर में कंपनी ने बैन का कारण जानने को लेकर सरकार को लीगल नोटिस भेजा था.
ये भी देखें: Google Pixel Fold: सामने आई गूगल के फोल्डिंग फ़ोन की तस्वीरें; मिलेंगे ये फीचर्स
यह जानकारी इंटरनेट फ़्रीडम फ़ाउंडेशन (IFF) ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है. अनबैन होने के बाद अब यूजर्स भारत में वीएलसी प्लेयर डाउनलोड कर सकेंगे. अब से VideoLan वेबसाइट को अब एक्सेस किया जा सकता है.
बता दें वीएलसी प्लेयर को इस साल फरवरी में बिना किसी पूर्व सूचना के प्रतिबंधित कर दिया गया था. प्रतिबंध के बाद, कई दूरसंचार ऑपरेटरों ने बिना कोई उचित कारण बताए VLC प्लेयर पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया.
गौरतलब है कि VLC प्लेयर को बैन करने की वजह सामने नहीं आई है. यानी सरकार ने साफ ही ये नहीं बताया कि इस मीडिया प्लेयर को बैन क्यों किया गया था.
ये भी देखें: PhonePe पर आया बड़ा फीचर; बिना डेबिट कार्ड के भी एक्टिव होगा UPI अकाउंट
कंपनी के अध्यक्ष और प्रमुख डेवलपर जीन-बैप्टिस्ट केम्फ ने दावा किया कि यह बैन गलतफहमी का परिणाम है. केम्फ ने इस तथ्य पर जोर दिया कि वीएलसी प्लेयर का उपयोग लगभग 80 मिलियन लोग कर रहे हैं, ऐसे मे हम थर्ड पार्टी असुरक्षित अपडेट क्यों लेंगे जो यूजर्स के डेटा को खतरे में डाल सकता है.
लेटेस्ट टेक न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करें