ChatGPT: चैट जीपीटी का यूज आजकल सभी करते हैं लेकिन क्या आप अपनी चैट्स को दूसरों से छिपाना चाहते है. हम आपको ऐसी ट्रिक बतायेंगे जिससे आप अपनी चैट्स बिना डिलीट किये या फिर बिना डिसेबल किये छिपा सकते हैं.
चैट्स को डिलीट या डिसेबल करने के बजाय आप उसे आर्काइव कर सकते हैं. आपको वेबसाइट पर अपनी चैट्स आर्काइव करने के लिए लेफ्ट साइड पर दिख रहे चैट पैनल पर जाना है और उस चैट पर जाना है जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आप खुद बना सकेंगे अपना मनपसंद स्टिकर, जानें नए फीचर के बारे में
आपको एक बॉक्स-सा आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करते ही आपकी चैट्स आर्काइव हो जाएंगी.आईफोन में चैट्स को लेफ्ट स्वाइप करते ही आपको आर्काइव का आइकॉन दिखेगा. इसपर क्लिक करते ही आपकी चैट्स आर्काइव हो जाएंगी. हालांकि एंड्रॉइड में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है.
आर्काइव चैट्स को अनआर्काइव करने के लिए आपको सेटिंग में जाना है. यहां आपको अनआर्काइव चैट्स का ऑप्शन जायेगा.