रिलायंस जियो ने 2023 क्रिकेट विश्व कप के लिए 6 नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में Disney+ Hotstar का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है, जिससे ग्राहक अपने मोबाइल डिवाइस पर विश्व कप के सभी मैच लाइव देख सकते हैं. इन प्लान्स की कीमत 328 रुपये से शुरू होती है और इसमें 28 दिनों से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी मिलती है.
वहीं Airtel ने 2 नए प्लांस लॉन्च किए है. इन सभी प्लांस के जरिए
क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप 2023 का लुत्फ उठा सकेंगे. आइए इन प्लांस को डिटेल में जानें
Jio के 6 प्लांस की कीमत ₹328, ₹388, ₹758, ₹808, ₹598 और ₹3178 है. इन प्लांस पर 28 दिन से 1 साल तक की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही Disney+ Hostar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
जिसके तहत फ्री World Cup मैच देखने को मिलेंगे. Jio के ये प्लांस
प्रीपेड रिचार्ज यूजर्स को ध्यान में रखकर जारी किए गए हैं.
ये प्लान्स जियो के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. ग्राहक अपने पसंदीदा प्लान को जियो की वेबसाइट या ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं.
जियो के इन प्लान्स से क्रिकेट प्रेमियों को विश्व कप के सभी मैच लाइव देखने का मौका मिलेगा।
एयरटेल ने भी 2023 क्रिकेट विश्व कप के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डिज्नी+ हॉटस्टार का 1 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है. साथ ही कंपनी ने 2 नए प्लांस जारी किए हैं. जिसमें ₹99 का प्लान है, इसमें 2 दिन तक का अनलिमिटेड डेटा दिया जाऐगा. वहीं ₹49 क प्लान है, इसमें 1 दिन के लिए 6GB तक का डेटा मिलेगा.
यह भी देखें: Appple- DuckDuckGo में नहीं बनी बात! iphone में Google ही मिलेगा