प्रोजेक्ट वेरिटास ने सोमवार रात को एक रिपोर्ट पब्लिश की जिसमे ट्विटर के वरिष्ठ इंजीनियर, सिरू मुरुगेसन बता रहे हैं कैसे ट्विटर के कर्मचारी एलोन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से "नफरत" करते हैं.
कथित रूप से ट्विटर में काम करने वाले वरिष्ठ इंजीनियर ने बताया कि ट्विटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास नहीं करता है और कंपनी में काम करने वाले लोग एलोन मस्क की 44 अरब डॉलर की डील से 'नफरत' करते हैं.
ये भी देखें: Google Pixel 6a जुलाई के अंत तक हो सकता है लॉन्च; इतनी होगी कीमत
एक अमेरिकी फार राइट एक्टिविस्ट ग्रुप प्रोजेक्ट वेरिटास ने एक वीडियो जारी किया जिसमें कथित तौर पर एक वरिष्ठ ट्विटर इंजीनियर सिरू मुरुगेसन को यह स्वीकार करते हुए दिखाया गया है कि कंपनी के पास एक मजबूत वामपंथी के लिए बायस्ड है,और कैसे दक्षिणपंथियों को खुले तौर पर सेंसर किया गया था.
मुरुगेसन के अनुसार, ट्विटर के कार्यालय की राजनीति इतनी वामपंथी थी कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर काम करने वाले लोगों ने मौजूदा माहौल में घुलने मिलने के लिए अपने मूल विचारों को बदल दिया है.