Tech Update EP 15: 5G का इंतजार खत्म, WhatsApp फीचर्स; जानिए टेक जगत की हर बड़ी अपडेट

Updated : Jun 25, 2022 17:33
|
Abhay Shukla

Cabinet Clears 5G Spectrum Auction

देश के नागरिकों को जल्द ही स्लो नेटवर्क (network) से छुटकारा मिलने वाला है. केंद्रीय कैबिनेट (Modi cabinet) ने अगले 20 वर्षों के लिए देश में 5G स्पैक्ट्रम (spectrum) की नीलामी को मंजूरी दे दी है. जुलाई के आखिर से स्पेक्ट्रम की निलामी की जाएगी. इसके लिए स्पेक्ट्रम की कुल कीमत 5 लाख करोड़ रखी गई है. इसके तहत सरकार 9 स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी. 

Govt Bans VPN, Cloud Services For Employees

भारत ने सरकारी कर्मचारियों को वीपीएन, गूगल ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया है. एक नए सरकारी आदेश के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को Google ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स सहित कई अन्य थर्ड पार्टी सर्विसेज का उपयोग करने से माना किया गया है. 

कर्मचारियों को लोकप्रिय क्लाउड सेवाओं का उपयोग करने से प्रतिबंधित करने के अलावा, सरकार ने अपने निर्देश के माध्यम से कर्मचारियों को नॉर्ड वीपीएन, एक्सप्रेस वीपीएन, टोर और प्रॉक्सी सहित किसी भी थर्ड पार्टी की अनोनिमस सेवाओं और वीपीएन का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया है.

Group Membership Approval Feature

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया फीचर आने जा रहा है. अब WhatsApp एक मेंबरशिप फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस नए फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स को किसी भी WhatsApp ग्रुप में शामिल होने के लिए मेंबरशिप लेनी पड़ेगी. आसान शब्दों में बतायें तो किसी भी ग्रुप में जुड़ने से पहले एडमिन से अप्रूवल लेना पड़ेगा. इसके अलावा अगर कोई मेंबर इनवाइट लिंक से ज्वाइन करना चाहे तो उसे भी एडमिन से अप्रुवल लेना पड़ेगा.

Telegram Premium Launched?

टेलीग्राम प्रीमियम कथित तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि यह कुछ अपग्रेड के साथ यूजर्स के लिए प्रीमियम वर्जन लाएगा. टेलीग्राम ग्रुप में एक यूजर्स ने  एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमे दावा किया गया कि उसके पास टेलीग्राम प्रीमियम का एक्सेस है. टेलीग्राम के विंडोज 11 ऐप के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, टेलीग्राम प्रीमियम की कीमत 349 रुपये प्रति माह है.

Nothing Phone (1) First Look

Nothing कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने पहले स्मार्टफोन के डिजाइन को रिवील कर दिया है. कंपनी लंबे समय से स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज़ कर रही है, और अब इसका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। कंपनी के सोशल मीडिया चैनल पर आधिकारिक पोस्टर सामने आया था जिसमें  हम पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सिस्टम और ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन देखा जा सकता है.

Top Tech News Of The WeekWeekly News UpdateWeekly Tech Update

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!