Tech Update EP 16: Netflix का सस्ता प्लान, और नथिंग फ़ोन 1 प्री आर्डर शुरू; जानिए टेक जगत की हर बड़ी अपडेट

Updated : Jul 04, 2022 19:03
|
Abhay Shukla

Netflix Ad-Supported Plan

नेटफ्लिक्स जल्द ही Ad सपोर्टेड प्लान्स को शुरू कर सकता है. Cannes Lions advertising festival में कंपनी के सीईओ टेड सारंडोस ने एक इंटरव्यू के दौरान इसकी पुष्टि की है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने भी पहले पुष्टि की थी कि कंपनी इस साल के अंत तक Ad सपोर्टेड प्लान्स को लॉन्च कर सकती है. इसका मतलब ये है कि जल्द ही हम नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन चार्जेस को घटते देख सकते हैं.

Twitter Notes

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. लम्बे समय के इंतज़ार के बाद ट्विटर यूजर्स के लिए Character Limit को बढ़ा रहा है. इसकी जानकारी Twitter Write के हैंडल से दी गयी है. नए फीचर के आने के बाद किसी ब्लॉग की तरह ट्विटर पर भी कवर फोटो के साथ 2,500 Characters में ब्लॉग लिख सकेंगे. आसान शब्में कहें तो ट्विटर अब माइक्रो से फुल ब्लॉगिंग साइट में बदल रहा है. बता दें शुरुआत में ट्विटर में ट्वीट करने की शब्द सीमा 140 Characters की थी जिसे कंपनी ने बाद में बढ़ा कर 280 Character कर दिया था.

Nothing Phone (1) Pre-Order Pass

नथिंग ने अपने पहले स्मार्टफोन फोन 1 (Nothing Phone 1) के लिए प्री-ऑर्डर पास (Pre-Order Pass) की घोषणा कर दी है. नथिंग की वेबसाइट पर रजिस्टर करके वेटलिस्ट पर टैप करना पड़ेगा जिससे आप वेट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. वेटिंग लिस्ट से शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों को नथिंग से एक इनविटेशन कोड वाला एक ईमेल प्राप्त होगा, जिससे फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर पास खरीदा जा सकेगा. प्री-ऑर्डर पास ये गारंटी देगा कि आप 12 जुलाई को नथिंग फोन 1 को प्री-ऑर्डर कर पाएंगे.

AC Price Hike

अगर एयर कंडीशनर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो खरीद लीजिए. क्योंकि जल्द ही इनकी कीमत बढ़ने वाली है. ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्यों की 1 जुलाई से AC महंगा (AC Price Hike In July 2022) होने जा रहा है. AC की कीमतों में होने वाली यह बढ़ोतरी एनर्जी रेटिंग नियमों के कारण है. नए नॉर्म्स के अनुसार मौजूदा एयर कंडीशनर की ऊर्जा रेटिंग को एक स्टार काम कर दिया जायेगा. आसान शब्दों में बताए तो 1 जुलाई से 5-स्टार एसी की रेटिंग सीधे 4-स्टार हो जाएगा.

Telegram Premium Launched

इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफार्म टेलीग्राम ने प्रीमियम सर्विस को लॉन्च ( Telegram Premium Launched ) कर दिया है. प्रीमियम प्लान के साथ यूजर्स को फ़ास्ट डाउनलोड और वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने का ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ हीप्रीमियम यूजर्स 4 जीबी तक की फाइल को अपलोड कर सकेंगे. भारतीय यूजर्स को टेलीग्राम की प्रीमियम सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए हर महीने 469 रूपए चुकाने होंगे. हालंकि यह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन अभी सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए है. 

Weekly News UpdateTop News Of The WeekWeekly Tech Update

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!