Google Pixel 6a भारत में लॉन्च हो गया है. इसकी शुरुआती कीमत Rs 43,999 है. स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) के माध्यम से प्री ऑर्डर किया जा सकता है. इसके साथ ही इस हफ्ते Redmi K50i 5G और Vivo T1X को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है.
WhatsApp चैट हिस्ट्री ट्रांसफर का बड़ा अपडेट लाया है. इस फीचर की मांग यूजर्स काफी लम्बे समय से कर रहे थे. फीचर के आ जाने से नए डिवाइस में चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करना बहुत ही आसान हो गया है. अब यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को एंड्राइड से iOS या iOS से एंड्राइड, किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर ट्रांसफर कर सकते हैं. इस प्रोसेस के लिए Android फ़ोन में Move to iOS सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना होगा.
Instagram ने शॉपिंग को आसान बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स इंस्टाग्राम से ही शॉपिंग कर पाएंगे. दरअसल इंस्टाग्राम एक नया पैमेंट फीचर लाने जा रहा है जिससे छोटे कारोबारी डायरेक्ट मैसेज के ज़रिये ही अपना सामान या सर्विस को बेच पाएंगे. इस नए फीचर की जानकारी कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दी है.
Flipkart के स्वामित्व वाली ट्रैवेलिंग वेबसाइट क्लियरट्रिप (Cleartrip) का डेटा लीक हो गया है. कंपनी ने यूजर्स को मेल भेजकर इसकी पुष्टि की है. रिपोर्ट्स के अनुसार क्लियरट्रिप के आतंरिक सिस्टम में बड़ा अटैक (Data Leak) हुआ है जिसके बाद कंपनी ने अपने यूजर्स को पासवर्ड को बदलने के लिए कहा है. बता दें कंपनी ने ये भी कहा है कि इस डेटा लीक में कुछ निजी जानकारी शामिल हैं, लेकिन किसी भी संवेदनशील जानकारी से समझौता नहीं किया गया है.
ट्राई (TRAI) यानि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने मई के महीने में 31 लाख 11 हजार से ज्यादा यूजर्स जोड़े हैं. मई के महीने में कुल मोबाइल कनेक्शन में भी ग्रोथ दर्ज की गई है. अगर अप्रैल से तुलन करें तो मई के महीने में करीब 28 लाख 45 हजार नए ग्राहक जुड़े हैं. वहीं करीब 20 लाख 77 हजार नए ग्रामीण कनेक्शन भी जुड़े हैं.