अगर आपसे पूछा जाए कि अमीर व्यक्ति अधिकतर किस मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आपका जवाब होगा आईफोन. पर क्या हो अगर हम आपसे कहें कि एक समय पर दुनिये के सबसे अमीर आदमी रहे बिल गेट्स आईफोन नहीं बल्कि एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं.
जी हां, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर आईफोन नहीं बल्कि एक एंड्राइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. बता दें हाल ही में बिल गेट्स ने Reddit की सबसे पॉपुलर सीरीज'Ask Me Anything' में भाग लिया था. इसमें उनसे पूछा गया कि वे कौन-सा फोन चलाते हैं.
ये भी देखें: चीन को बड़ा झटका, दुनिया के आधे iPhone भारत में बनेंगे!
इसपर बिल गेट्स ने जवाब दिया कि वह सैमसंग का गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ये फ़ोन सैमसंग के अध्यक्ष जे वाई ली की ओर से गिफ्ट दिया गया था.
Samsung Galaxy Z Fold 4 एक फोल्डेबल फ़ोन है. इसमें 7.6 इंच की इंटरनल डिस्प्ले और 6.2 इंच की आउटर डिस्पले दी गयी है. स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 1,19,950 रुपये है