जब भी कभी हम कहीं अटक जाते हैं या किसी सवाल का जवाब नहीं मिलता, हम फट से गूगल (Google) पर सर्च करके उसका हल ढूंढ लेते हैं. हाल ही की एक स्टडी में पता चला है की विवाहित महिलाएं (Married Woman) गूगल पर क्या सर्च करती हैं.
बता दें गूगल में कुछ भी सर्च करने के बाद सर्च हिस्ट्री मिटने का ऑप्शन जरूर होता है लेकिन फिर भी सर्च को पूरी तरह हर कोई नहीं मिटा पता है. गूगल की स्टडी में एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. स्टडी के अनुसार गूगल पर विवाहित महिलाएं सर्च करती है कि अपने पति को अपनी मुट्ठी में करके कैसे रखें, उन्हें 'जोरू का गुलाम' कैसे बनाया जाए.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पत्नियां ये पता करना चाहती है कि उनके पति को क्या पसंद है, उनकी चॉइस क्या है और उन्हें क्या पसंद और नापसंद है, उनका दिल कैसे जीता जाए. इसके अलावा शादी शुदा महिलाएं गूगल पर ये भी सर्च करती हैं की अपने परिवार को बढ़ाने का सही समय क्या है
बता दें स्टडी में पता चला है कि नए परिवार में किस तरह पेश आना चाहिए, अपने ससुराल का हिस्सा किस तरह बन सकती हैं, ये सब भी विवाहित महिलाएं खूब सर्च कर रही हैं. इसके अलावा अपने परिवार की ज़िम्मेदारी, और शादी के बाद करियर और बिज़नेस के बारे में भी बहुत सर्च करती हैं.
ये भी पढ़ें: हैवानियत! UP के Kanpur में कलयुगी मां ने रेता 1 साल के मासूम का गला, शव को कूड़ेदान में फेंका