मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp ने अक्टूबर के महीने में भारत में करीब 23 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया. यह कार्यवाई नए आईटी नियम के तहत की गयी है.
ये भी देखें: Jio Platfom App: क्या है नया जिओ प्लेटफॉम ऐप; कैसे बनेगा अकाउंट?
कंपनी ने एक बयान में कहा "1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच, 23,24,000 WhatsApp अकाउंट पर बैन लगा दिया गया है और इनमें से करीब 8 लाख से अधिक एकाउंट्स को यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले ही हटा दिया गया है. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को अक्टूबर महीने में कुल 701 शिकायतें मिलीं.
बता दें नए आईटी नियम के अंतर्गत सोशल मीडिया और ऐसे प्लेटफॉर्म्स जिनके यूजर्स 50 लाख से अधिक है, उनको हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करनी होती है.
ये भी देखें: YouTube: यूट्यूब ने भारत के 17 लाख वीडियो हटाए; जानिये क्या है वजह