WhatsApp ने बुधवार को नए आईटी नियम के तहत अप्रैल महीने में भारत में 16.6 लाख से अधिक एकाउंट्स पर बैन लगा दिया. कंपनी ने बताया देश के भीतर अप्रैल में 844 शिकायत रिपोर्टें मिलीं जिनमे से 123 एकाउंट्स पर एक्शन लिया गया.
कंपनी ने बताया की अकाउंट सपोर्ट के लिए 90, बैन अपील के लिए 670, प्रोडक्ट सपोर्ट के लिए 34, सेफ्टी के लिए 13 और अदर सपोर्ट के लिए 37 रिक्वेस्ट रिसीव हुई. इनमे से WhatsApp ने 123 मामलों में करवाई की.
ये भी देखें: WhatsApp Edit Button: जल्द आ रहा एडिट बटन; ऐसे कर पाएंगे मैसेज को एडिट
बता दें WhatsApp ने मार्च में 18 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगया था. कंपनी ने कहा, "वर्षों से, हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों में लगातार निवेश किया है."
नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक कंप्लायंस रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है.