इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने जुलाई में कथित तौर पर 23.87 लाख से अधिक भारतीय एकाउंट्स पर बैन लगा दिया है. WhatsApp Compliance Report में कहा गया है कि बैन एकाउंट्स से 14 लाख से अधिक एकाउंट्स को यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले ही हटा दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि जुलाई महीने में इस साल में अब तक का सबसे ज्यादा एकाउंट्स बैन किये गए हैं.
ये भी देखें: Twitter पर आ गया Edit Button; इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा
व्हाट्सएप ने अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में बताया, '1 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 के बीच 2,387,000 व्हाट्सएप अकाउंट पर बैन लगा दिया है. यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले, इनमें से 1,416,000 खातों को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था. "शिकायत चैनल के माध्यम से यूजर्स की शिकायतों का जवाब देने और उन पर कार्रवाई करने के अलावा, व्हाट्सएप ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म पर हानिकारक व्यवहार को रोकने के लिए टूल्स और रिसोर्सेज को भी डेप्लॉय करता है.
ये भी देखें: फेक ऐप से 1 लाख कम्प्यूटर्स में पहुंचा ये वायरस; भूल कर के भी ना करें ये गलती
मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने अपने बताया कि, "हम विशेष रूप से रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि हानिकारक गतिविधि को पहले ही रोकना बेहतर है"
जुलाई 2022 के दौरान कम से कम 574 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुई और 27 खातों पर "कार्रवाई" की गई. प्राप्त कुल रिपोर्ट्स में से 392 'बैन अपील' से संबंधित थीं, जबकि अन्य अकाउंट सपोर्ट, प्रोडक्ट सपोर्ट और सुरक्षा की कैटेगरी में थीं.