मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp ने एक महीने के अंदर 36 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स (Indian Accounts) पर बैन लगाया है. कंपनी ने कंप्लायंस रिपोर्ट में बताया कि कि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच वॉट्सऐप ने भारत में कुल 3,677,000 अकाउंट्स बैन किए है. इनमें से 1,389,000 अकाउंट्स को प्रो-ऐक्टिव ढंग से यूजर्स की ओर से रिपोर्ट किए जाने से पहले ही बैन कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-WhatsApp की फोटोज गैलरी में नहीं दिखेगी, बस करनी होगी ये सेटिंग
वॉट्सऐप का गलत इस्तेमाल करने पर ये कार्रवाई की गई है. भारतीय अकाउंट्स की पहचान करने के लिए कंपनी नंबर से पहले लगे कंट्री कोड (+91) की मदद लेती है. बता दें, भारत में वॉट्सऐप के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं.