WhatsApp Group का कॉलिंग फीचर आने के बाद अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom और Google Meet का कम्पटीशन बढ़ सकता है.आमतौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली ऐप Zoom और Google Meet मानी जाती हैं.लेकिन WhatsApp की तरफ से प्रोफेशनल मीटिंग को ज्यादा सरल बनाने के लिए वॉट्सऐप शेड्यूल कॉल फीचर को जोड़ा जा रहा है जिसके बाद यूजर्स एक तय समय के लिए मीटिंग को शेड्यूल कर पाएंगे और इस मीटिंग के लिंक को बाकी यूजर्स के साथ शेयर कर पाएंगे.
ये भी देखें: Tik Tok ने भारत के पुरे स्टाफ को नौकरी से निकाला, क्यों उठाया ये बड़ा कदम
WaBetaInfo के स्क्रीनशॉट के मुताबिक जब आप कॉल बटन पर टैप करेंगे तो आपको WhatsApp Schedule ऑप्शन दिखेगा जिसके बाद आपको सारी डिटेल दर्ज करनी होगी.और एक बार कॉल शेड्यूल होने के बाद ग्रुप के सभी यूजर्स के पास वॉट्सऐप मीटिंग का कॉल अलर्ट पहुंच जाएगा.साथ ही कॉल शुरू होने पर यूजर्स को नोटिफिकेशन भी मिलेगा. जिससे कोई मीटिंग मिस नहीं कर पाएगा. ये फीचर वॉट्सऐप के एंड्रॉइड वर्जन 2.23.4.4 बीटा अपडेट में देखा गया.
ये भी देखें: Google इंजीनियर ने लॉन्च किया AI चैटबॉट GitaGPT, भगवद गीता से सवालों का जवाब देता है