WhatsApp ने आधिकारिक रूप से कम्युनिटी फीचर का एलान कर दिया है. WhatsApp के इस अपडेट को कुछ दिन पहले ही वेब के बीटा वर्जन पर देखा गया था और अब कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक घोषणा कर दी है, हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इस फीचर को यूजर्स के लिए कब लाया जाएगा.
कम्युनिटी फीचर के आने के बाद आप 10 ग्रुप को मिलाकर एक कम्युनिटी बना सकेंगे और उसके बाद उन 10 ग्रुप को एक साथ मैसेज भेज सकेंगे. WhatsApp का यह फीचर छोटी कंपनी, स्कूल, और क्लब्स का काम काफी आसान कर देगा. इससे एक एडमिन सभी सदस्यों तक आसानी से अपना मैसेज पहुंचा पायेगा.
ये भी देखें: Indigo की उड़ती फ्लाइट में फोन में लगी आग; हो सकता था बड़ा हादसा
बता दें कम्युनिटी के सदस्य एक दूसरे का मोबाइल नंबर नहीं देख पाएंगे हालांकि ग्रुप एडमिन के पास इसका अधिकार जरूर होगा. इसके अलावा ग्रुप एडमिन के पास विवादित मैसेज को डिलीट करने का भी एक्सेस होगा.
कालिंग के लिए भी नया फीचर आएगा जिसमे एक टैप से 32 लोगों से एक साथ वॉयस कॉल किया जा सकेगा. इसके अलावा WhatsApp इमोजी रिएक्शन फीचर भी काफी समय से टेस्टिंग में है और इसे भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.