इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स एक बड़ा अपडेट लेकर आया है. कई महीने की टेस्टिंग के बाद WhatsApp अब एंड्रॉइड, आईओएस और वेब यूजर्स के लिए कम्युनिटीज फीचर को रोल आउट कर रहा है.
WhatsApp Communities और Group में अंतर
WhatsApp कम्युनिटीज बहुत मामलों में ग्रुप्स की तरह है, लेकिन इससे आप ज्यादा लोगों को जोड़ सकते हैं. दरअसल, व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर को एक ही तरह के ग्रुप को व्यवस्थित करने के लिए लाया गया है. उदाहरण के लिए, WhatsApp कम्युनिटीज में एक जैसी रूचि वाले कई सारे ग्रुप्स को जोड़ सकते हैं. इससे रीच काफी बढ़ जाती है और एक ही साथ पूरी कम्युनिटी में मैसेज शेयर हो जाता है. ये फीचर स्कूल, बड़े संसथान सोसाइटीज़ के लिए बेहद काम को हो सकता है.
ये भी देखें: मस्क ने किया 'सितम' ! ब्लू टिक के लिए 650 रुपये से भी ज्यादा चुकाने होंगे आपको
WhatsApp कम्युनिटीज में 50 ग्रुप्स को एक साथ जोड़ा जा सकता है. लेकिन इसमें अधिकतम पार्टिसिपेंट्स की संख्या 5000 से अधिक नहीं हो सकती है.
IOS यूजर्स के लिए, कम्युनिटी टैब चैट सेटिंग विकल्प के ठीक बगल में दिखाई देता है जबकि व्हाट्सएप वेब पर आप यह ऑप्शन स्क्रीन के टॉप राइट कार्नर पर दिखाई देता है.
एंड्राइड फ़ोन में कम्युनिटी फीचर कैसे इस्तेमाल करें
टेक जगत की सभी लेटेस्ट ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें