फेमस मैसेंजिग एप वॉट्सऐप अपने iPhone यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है. जिसके बाद iPhone यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपने स्क्रीन को शेयर कर सकेंगे. फ़िलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है जो कुछ एंड्रॉइड और IOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. स्क्रीन शेयरिंग के दौरान वॉट्सऐप नोटिफिकेशन के अलावा दूसरे अपडेट्स भी लोगों को दिखा सकेंगे.
स्क्रीन शेयर फीचर यूजर्स को बॉटम बार में दिखेगा
वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर फीचर यूजर्स को बॉटम बार में दिखेगा. जिसकी मदद से यूजर्स स्क्रीन शेयर के विकल्प को चुन सकेंगे. बता दें कि इसकी जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने साझा की है.
वॉट्सऐप ने लॉन्च किया था चैट लॉक का फिचर
गौरतलब है कि इससे पहले वॉट्सऐप ने चैट लॉक का फिचर लॉन्च किया था. जिससे लोग अपने चैट में किसी खास व्यक्ति के साथ किए गए अपने चैट को लॉक करके रख सकते हैं. वहीं, कंपनी ने अब अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लाने जा रहा है. बताया जा रहा है कि iPhone यूजर्स के बाद इसे एंड्रायड यूजर्स के लिए भी लागू किया जा सकता है.