मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने आईओएस यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट लाई है. इस अपडेट के बाद यूजर्स डेट के हिसाब से चैट को सर्च कर पाएंगे. बता दें ये फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है.
WhatsApp के बीटा ऐप यूजर्स को चैट के सर्च ऑप्शन में कैलेंडर का ऑप्शन दिखाई देगा, जिससे डेट को सेलेक्ट कर के मैसेज को सर्च किया जा सकता है.
ये भी देखें: Elon Musk ने Tim Cook से की मुलाकात; कहा गलतफमियां हुई दूर
मीडिया रिपोर्ट की माने तो आने वाले हफ्तों में यह सुविधा और अधिक यूजर्स के लिए शुरू कर दी जाएगी. ये फीचर एंड्राइड पर कब आएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
इस हफ्ते की शुरुआत में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने iOS पर 'फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन' फीचर लॉन्च किया था, जो यूजर्स को कैप्शन के साथ इमेज, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट फॉरवर्ड करने की सुविधा देता है.
ये भी देखें: OnePlus Software Update: वनप्लस ने सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर किया बड़ा ऐलान
साथ ही, अगर कोई कैप्शन फॉरवर्ड नहीं करना चाहता है, तो संदेश को फॉरवर्ड करने से पहले इमेज से कैप्शन को हटाने के लिए डिसमिस बटन दिया गया है.