WhatsApp आये दिन नए नए फीचर्स लाता रहता है. इस बार मैसेजिंग ऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स एक ही अकाउंट को दो एंड्राइड डिवाइस पर चला सकते हैं. इस फीचर को फिलहाल बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है. ये जानकारी WABetaInfo ने अपने एक पोस्ट के ज़रिये दी है.
ये भी देखें: Netflix Scam: नेटफ्लिक्स के नाम पर लाखों की ठगी, जानिये कैसे झांसे में फसाया
बता दें WhatsApp के साथ मल्टी-डिवाइस सपोर्ट आने के बाद से यूजर्स एक अकाउंट को कंप्यूटर, आईपैड पर मोबाइल में भी खोल सकते थे, लेकिन इससे सेकेंडरी फोन या एंड्रॉइड टैबलेट पर नहीं खोला जा सकता था. इस नए फीचर से यूजर्स एक फोन और एक टैबलेट सहित दो एंड्रॉइड डिवाइस पर लोग इन कर सकेंगे.
इस फीचर का नाम "WhatsApp For Tablet" है और फिलहाल इसे चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है.
ये भी देखें: WhatsApp पर आया बड़ा अपडेट, आईफोन यूजर्स को मिलेगा ये फीचर
बता दें व्हाट्सएप एकनए फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है जिससे यूजर्स तारीख के हिसाब से मैसेज को सर्च कर सकेंगे. मैसेजिंग ऐप ने इस फीचर को व्हाट्सएप के आईओएस बीटा पर रोल आउट कर दिया है.