इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया फीचर आने जा रहा है. अब WhatsApp एक मेंबरशिप फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस नए फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स को किसी भी WhatsApp ग्रुप में शामिल होने के लिए मेंबरशिप लेनी पड़ेगी. आसान शब्दों में बतायें तो किसी भी ग्रुप में जुड़ने से पहले एडमिन से अप्रूवल लेना पड़ेगा.
ये भी देखें: Oppo K10 5G Review: बजट रेंज में सॉलिड 5G स्मार्टफोन!
बता दें WhatsApp हर महीने कुछ न कुछ नया अपडेट लता रहता है. रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग अभी सिर्फ बीटा वर्जन यूजर्स के साथ चल रही है. फीचर के आ जाने पर एडमिन्स के पास मेंबर्स की रिक्वेस्ट आएगी जिसके अप्प्रूव होने के बाद ही ग्रुप में एंट्री मिल सकेगी.
ये भी देखें: 5G Services Rollout Soon: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मिली मंजूरी, 4G से 10 गुना तेज होगा नेटवर्क
इसके अलावा अगर कोई मेंबर इनवाइट लिंक से ज्वाइन करना चाहे तो उसे भी एडमिन से अप्रुवल लेना पड़ेगा. गौरतलब है की WhatsApp ने हाल ही में इमोजी रिएक्शन फीचर, 2 GB तक फाइल्स भेजने की क्षमता, और ग्रुप में 512 लोगों के जोड़ने का अपडेट जारी किया है.