WhatsApp जल्द ही एक नया अपडेट लाने जा रहा है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टेटस देखते वक़्त अब लिंक का प्रीव्यू भी दिखाई देगा. अभी कोई भी लिंक को स्टेटस में शेयर करने पर सिर्फ लिंक का URL ही नज़र आता है लेकिन अपडेट के बाद उसका प्रीव्यू यानी थंब इमेज और मेटा डिस्क्रिप्शन भी दिखाई देगा.
रिपोर्ट के मुताबिक यह टेस्टिंग अभी आईओएस के बीटा वर्जन पर हो रही है. माना जा रहा है इसे जल्द ही एंड्राइड और वेब के लिए भी टेस्ट किया जायेगा.
ये भी देखें: Google Pixel 6a जुलाई के अंत तक हो सकता है लॉन्च; इतनी होगी कीमत
बता दें हाल ही में WhatsApp पर रिएक्शन फीचर को जारी कर दिया गया है और जल्द ही ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ सकेंगे साथ ही 2GB तक की फाइल भी सीधा WhatsApp से ही भेज पाएंगे.
इन फीचर्स की टेस्टिंग अभी बीटा वर्जन पर जारी है हालंकि इन्हे कब रिलीज़ किया जायेगा इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.