WhatsApp एक नए पोलिंग फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर से यूजर्स ग्रुप में पोल क्रिएट कर सकेंगे. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को iOS 22.9.0.70 अपडेट में देखा गया है पर यह अभी डेवलपमेंट फेज में है. इस फीचर को अभी बीटा टेस्टिंग यूजर्स के लिए भी नहीं लाया गया है.
बता दें कंपनी ने इस फीचर के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. पोल फीचर फेसबुक मैसेंजर, ट्विटर और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पहले से ही उपलब्ध है.
WhatsApp फीचर ट्रैकर के अनुसार, ग्रुप पोल फीचर को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा प्रोटेक्टेड रखा जायेगा. iOS यूजर्स के लिए ग्रुप पोल फीचर वर्तमान में विकसित किया जा रहा है और यह बाद में एंड्रॉइड के लिए भी लाया जाएगा.
ग़ौरतलब है की WhatsApp इस साल एक के बाद एक फीचर लाये जा रहा है, हाल ही में iOS यूजर्स के लिए प्राइवेसी कंट्रोल्स फीचर की टेस्टिंग की रिपोर्ट सामने आई थी जिससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल को और भी ज्यादा सुरक्षित रख पाएंगे.