Twitter पर लोग एडिट बटन आएगा या नहीं ये तो नहीं कह सकते लेकिन, WhatsApp जल्द एडिट बटन को जारी कर सकता है. Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp बीटा वर्जन के लिए एडिट बटन टेस्ट कर रहा है.
अभी यूजर्स के पास WhatsApp पर मैसेज भेज देने के बाद केवल इसे डिलीट करने का ऑप्शन होता है. लेकिन, नए फीचर के आने के बाद यूजर्स टैक्सट मैसेज को सेंड करने के बाद एडिट भी कर पाएंगे.
5 साल पहले शुरू हुआ था काम
बता दें इस फीचर को लेकर WhatsApp पांच साल पहले की काम कर रहा था. लेकिन, फीचर को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब कंपनी ने एक बार फिर से एडिट बटन पर काम करना शुरू कर दिया है.
Wabetainfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जिसमे दिखाया गया है कि जब किसी मैसेज को सेलेक्ट किया जाता है तो उसके साथ एक डेडिकिटेड एडिट बटन का ऑप्शन भी मिल रहा है. इसका मतलब है कॉपी और फॉरवार्ड मैसेज के अलावा एक नया एडिट बटन का भी ऑप्शन मिलेगा.
ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है. ये यूजर्स के लिए कब आएगा इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है.