WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आया है. अब यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को एंड्राइड से iOS या iOS से एंड्राइड, किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर ट्रांसफर कर सकते हैं. इस फीचर की मांग यूजर्स काफी लम्बे समय से कर रहे थे. फीचर के आ जाने से नए डिवाइस में चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करना बहुत ही आसान हो गया है.
ये भी देखें: Amazon Prime Day Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट; देखें पूरी लिस्ट
बता दें, इससे पहले अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में चैट ट्रांसफर करना बहुत मुश्किल होता था, लेकिन अब यूजर्स का एक्सपीरियंस बिलकुल बदल जायेगा. इससे पहले कि आप अपने डाटा को अपने एंड्रॉयड से iPhone में ट्रांसफर करें आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉइड 5 या इसके बाद के वर्जन पर होना चाहिए. अगर आईफोन यूजर हैं तो आईओएस 15.5 या इससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए.
ये भी देखें: Vivo T1x स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च; मिल रहे ये धांसू फीचर्स
अब आपको एक ऐसे iPhone की आवश्यकता होगी जो या तो बिल्कुल नया हो या फैक्टरी रीसेट से गुजरा हो. इसके अलावा Android फ़ोन में मूव टू iOS सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा. ध्यान देने वाली बात है कि दोनों देवीकेस एक ही Wi-Fi से कनेक्टेड हों. अब स्क्रीन पर आ रहे निर्देशों का पालन कर चैट हिस्ट्री को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे.