WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है. इस बार मेटा के स्वामित्व वाले मेसेजिंग ऐप एक नए कॉल टैब का परीक्षण कर रहा है. ये फीचर विंडोज के व्हाट्सएप बीटा वर्जन (WhatsApp Beta Version) पर देखा गया है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक नया फीचर डेस्कटॉप यूजर्स को उनकी कॉल लिस्ट और कॉल डिटेल्स को ट्रैक करने में मदद करेगा. यह सुविधा व्हाट्सएप एंड्रॉइड और आईओएस ऐप के लिए पहले से ही उपलब्ध है.
ये भी देखें: Google Layoffs: अमेजन के बाद अब गूगल बड़े स्तर पर करेगा कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है वजह ?
बता दें व्हाट्सएप ने हाल ही में विंडोज के लिए बीटा वर्जन में साइडबार रोलआउट किया है. इस सेक्शन में यूजर्स चैट लिस्ट, स्टेटस अपडेट और सेटिंग्स जैसे टैब्स का एक्सेस दिया गया है. अब इसी साइडबार में ही एक और कालिंग टैब को जोड़ा जा रहा है. इस टैब पर क्लिक करके यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉल के डिटेल्स देख सकते हैं.
व्हाट्सएप ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए नया अपडेट पहले ही जारी कर दिया है और जल्द ही इसे बाकी के यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा.
ये भी देखें: UPI Transaction Limit: यूपीआई ट्रांजैक्शन पर लग सकती है लिमिट, NPCI ने रखा प्रस्ताव
नया अपडेट अभी बीटा में है. इसलिए, यह व्हाट्सएप मोबाइल ऐप के साथ डेटा को तुरंत सिंक नहीं कर सकता है। यह भी संभव है कि डेस्कटॉप ऐप से किए गए कॉल फोन पर उपलब्ध कॉल इतिहास पर दिखाई न दें. लेकिन, व्हाट्सएप भविष्य में अपडेट से इन इशू को ठीक कर सकता है.
लेटेस्ट टेक न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करें