WhatsApp HD Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए अब एक ऐसा सुविधा देने जा रही है, जिसका इंतेजार वो लंबे समय से कर रहे थे. यूजर्स अब बहुत ही जल्द WhatsApp पर HD क्वालिटी में वीडियो को शेयर कर सकेंगे. यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है. फिलहाल इसे कुछ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है.
वॉट्सऐप में वीडियो शेयरिंग के समय standard और HD ऑप्शन मिलेगा. आप अपनी पसंद के अनुसार ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. जब आप एचडी क्वालिटी वीडियो शेयर करेंगे तो आपको मैन्युअल रूप से HD विकल्प चुनना होगा और सामने वाले यूजर को वीडियो पर मैसेज लिखा आएगा कि ये फाइल एचडी क्वालिटी की है.
बता दें कि इससे पहले वॉट्सऐप ने जून की शुरुआत में एंड्रॉइड और आईओएस बीटा टेस्टर्स के लिए एचडी फोटो को सेंड करने की सर्विस को शुरू किया था. लेकिन अब कंपनी यूजर्स को एचडी वीडियो भेजने के फीचर पर काम कर रही है. पहले वॉट्सऐप (WhatsApp) सिर्फ 20 एमबी की वीडियो को 7 या 8 एमबी में कम्प्रेस कर देता है. जिसके कारण वीडियो की क्वालिटी खराब हो जाती है.