भारत में आज के समय में सोशल मीडिया का रोल काफी बढ़ गया है,वॉट्सऐप हो या इंस्टाग्राम सभी साइट्स पर लोग काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और इसी वजह से साइबर क्राइम भी बहुत बढ़ गया है. आपको बता दें कि भारत में 500 मिलियन से ज्यादा लोग वॉट्सऐप यूज करते हैं और अब वॉट्सऐप का यूज ऑफिशियल कामों के लिए भी किया जाता है.
ये भी देखें: ChatGPT दिलाएगा बेरोजगारी से निजात, सीईए ने बताया कैसे करेगा ये लोगों की मदद?
इन सभी के बीच समय समय पर कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए ऐप में कई अपडेट करती रहती है.और हाल ही में कंपनी की तरफ से कुछ मेजर अपडेट्स की जानकारी भी दी गई है. अगर आपने ये नए फीचर ट्राई नहीं किये हैं तो आप जरूर इन फीचर्स को यूज कर सकतें हैं.
सबसे पहले वॉट्सऐप ने यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए'चैट लॉक'नाम का एक नया फीचर जोड़ा है जिस फीचर से यूजर्स को अपनी चैट्स को लॉक करने का ऑप्शन मिल रहा है. यूजर अपनी प्रोफाइल में जाकर चैट लॉक फीचर को ऑन कर सकता है जिससे चैट एक दूसरे फोल्डर में चली जाएगी और केवल मोबाइल ओनर ही इसे खोल पाएगा.
इसके बाद वॉट्सऐप UI में भी बदलाव करने वाला है.जिससे यूजर को बार बार अलग ऑप्शन के लिए हाथ को स्क्रीन के ऊपर ले जाने की कोई जरूरत नहीं होगी.और इसके साथ कंपनी नेविगेशन बार को भी टॉप से हटाकर बॉटम में लाने वाली है.
ये भी देखें: 30 जून से पहले Twitter को चुकाने होंगे Google कंपनी के पैसे, वरना होगा ऐसा...
आपको बता दें कि ये सारे फीचर्स वॉट्सऐप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लेकर आ चुका है.इसी लिस्ट में अब डिसअपीयर्ड मैसेजेस को भी यूजर सेव कर पाएगा. इसके लिए कंपनी ने 'Kept Messages' नाम से एक फीचर जारी किया है.
वहीं वॉट्सऐप कंपनी ने यूजर्स को स्टेटस पर वॉइसनोट का भी नया फीचर दिया है. जिसमें 30 सेकंड तक का स्टेटस यूजर लगा सकता है.साथ ही कंपनी ने GIF फीचर में भी इम्प्रूवमेंट किया है.