WhatsApp अक्सर नए नए अपडेट लाता रहता है. अब खबर है कि वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स Google ड्राइव पर चैट का बैकअप लिए बिना ही अपनी चैट हिस्ट्री को सीधे एंड्रॉइड डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकेंगे.
ये भी देखें: Jio Rs 61 5G Plan: सिर्फ 61 रुपये में मिलेगा 5G डेटा, जानिये क्या है नया प्लान
WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर को जल्द ही बीटा टेस्टिंग में देखा जा सकेगा. नए फीचर के आ जाने के बाद चैट हिस्ट्री ट्रांसफर शुरू करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इसके बाद ऐप आपसे पूछेगा कि क्या आप चैट हिस्ट्री को नए फोन में ले जाना चाहते हैं. इसपर 'स्टार्ट' पर क्लिक करके आप चैट्स को ट्रांसफर कर पाएंगे.
ये भी देखें: Apple की मदद से व्यक्ति ने खोजी चोरी हुई कार, चोरों को भी गिरफ्तार कराया !
बता दें अभी वॉट्सऐप की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. फिलहाल यूजर्स अपनी चैट को नए एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ट्रांसफर करने के लिए गूगल ड्राइव पर चैट बैकअप लेते हैं और फिर ही चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कर पाते हैं.