मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप वाट्सएप (WhatsApp) हमेशा नए नए अपडेट (Update) लता रहता है. इस बार कंपनी ग्रुप चैट (Group Chat) के लिए जबर्दस्त फीचर लेकर आई है. इस नए फीचर से ग्रुप चैट में अब मेंबर्स के नाम की जगह प्रोफाइल फोटो (Profile Picture) दिखेगा. इससे यूजर को उन मेंबर्स की पहचान करने में आसानी होगी जिनके नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट (Contact List) में सेव नहीं हैं.
ये भी देखें: ये हैं इस साल के सबसे कमजोर पासवर्ड, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल
WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है. इसके मुताबिक यदि किसी ग्रुप के सदस्य ने प्रोफ़ाइल फ़ोटो सेट नहीं की है या उन्होंने प्राइवेसी सेटिंग (Privacy Settings) में फोटो डिस्प्ले नहीं करने का ऑप्शन चुना है, तो डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल आइकन दिखाई देगा. यह फीचर यूजर्स को उन ग्रुप मेंबर्स की पहचान करने में मदद करेगा जिनका नंबर मोबाइल में सेव ना हो या तो किसी का नाम एक जैसा हो.
व्हाट्सएप डेस्कटॉप बीटा 2.2245.3 अपडेट के साथ कुछ बीटा टेस्टर्स (Beta Testers) के लिए यह फीचर जारी कर दिया गया है और आने वाले दिनों में इसे और अधिक लोगों के लिए रोल आउट किया जायेगा. iOS के लिए यह बीटा वर्जन 22.23.0.70 में पहले ही आ चूका है. वहीं एंड्राइड (Android) के लिए फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी देखें: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट हुआ पेश; जाने क्या है खासियत
बता दें इससे पहले WhatsApp ने कम्युनिटी फीचर (Community Feature) को जारी किया था. इस फीचर से कई ग्रुप को मिलाकर एक कम्युनिटी बनाई जा सकती है. यह फीचर स्कूल, सोसाइटीज़ जैसे बड़े ग्रुप्स के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है.
लेटेस्ट टेक न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करें