लम्बे समय के इंतज़ार के बाद WhatsApp एक ऐसा फीचर लेकर आया है जिसका यूजर्स काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे. इस नए अपडेट के बाद यूजर्स अब अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा पाएंगे. इस फीचर की सहायता से आप कभी भी ऑनलाइन जा सकते हैं और आपके कॉन्टेक्ट्स को इसकी भनक भी नहीं लगेगी.
बता दें WhatsApp में इससे पहले लास्ट सीन छुपाने का फीचर आया था. इस फीचर से यूजर्स लास्ट सीन को छुपा सकते थे.
ये भी देखें: Twitter पर कैसे वेरिफाई करें अकाउंट? जानें Blue Tick पाने का आसान तरीका
अब आपको बता देते हैं कि इस फीचर को आप अपने WhatsApp में किस तरह इनेबल कर सकते हैं.
अगर आपका WhatsApp अपडेटेड नहीं है तो सबसे पहले App Store में जाकर इसे अपडेट कर लें. इसके बाद WhatsApp ओपन करें और टॉप राइट कार्नर पर दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग वाले ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिख रहे प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
ये भी देखें: Twitter Paid Verification: ट्विटर वेरिफिकेशन पर आपके सवाल हमारे जवाब
अब आपको लास्ट सीन एंड ऑनलाइन का ऑप्शन दिखाई देगा. अगर आप चाहते हैं कि आपका ऑनलाइन स्टेटस कोई भी न देख पाए तो नीचे वाले ऑप्शन में Everyone सेलेक्ट कर दी जिए.