WhatsApp अपनी डिजाइन में बदलाव करने की तैयारी में है. ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक मेटा WhatsApp को रीडिजाइन करने जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के इंटरफेस में बदलाव होंगे, जिससे यूजर्स के लिए चैटिंग, कॉलिंग और कम्यूनिटीज जैसे फीचर का एक्सेस आसान हो जाएगा.
ये भी देखे:मोबाइल के 50 साल पूरे, बनाने वाले को भी हो रही टेंशन, जानिए पूरा मामला
वॉट्सऐप में दिखेंगे ये बदलाव
रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी एक बॉटम नेविगेशन बार पर काम कर रही है. जिसे वॉट्सऐप के एंड्रॉइड वर्जन के लिए लाया जा रहा है. यह बिल्कुल iOS वर्जन की तरह है. इस बॉटम नेविगेशन बार से यूजर्स के लिए अलग-अलग ऐप के बीच नेविगेट करना आसाना हो जाएगा. नए बदलाव में टैब्स जैसे चैट, कॉल और कम्यूनिटीज (communities)और स्टेटस को नीचे की तरफ प्लेस किया जा सकता है. मौजूदा वक्त में यह सभी टैब वॉट्सऐप के ऊपरी हिस्से पर दिए जाते हैं.