इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp ने जून के महीने में 22 लाख भारतीय यूजर्स के एकाउंट्स को बैन कर दिया है. ये जानकारी WhatsApp ने अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में दी है. बता दें आईटी अधिनियम 2021 के तहत हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ये रिपोर्ट जारी करनी होती है. रिपोर्ट में WhatsApp ने बताया है कि 1 जून से 30 जून तक कुल 22,10,000 भारतीय WhatsApp अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है.
WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जून में अकाउंट बंद करने के 426 रिक्वेस्ट और सुरक्षा को लेकर 16 शिकायतें आई थीं, जिसके आधार पर 64 अकाउंट पर कार्रवाई की गई है.
बता दें माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने भी इस साल जून तक सरकार के निर्देश पर 1,122 URL को ब्लॉक किया था. यह कार्रवाई आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के प्रावधान के तहत हुई थी. एकाउंट्स ब्लॉक को लेकर भारत सरकार और ट्विटर के बीच तनातनी भी हो गयी है और यह मामला अब कोर्ट पहुँच चूका है.