मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp यूजर्स के लिए नया फीचर लाया है. नए फीचर का नाम Kept Messages है और इसका इस्तेमाल करके यूजर्स ज़रूरी मैसेज को गायब होने से बचा सकते हैं.
ये भी देखें: Flipkart Valentine's Day Sale: iPhone 13 समेत इन स्मार्टफोन्स मिल रहा भारी डिस्काउंट
इस फीचर से डिसपपेरिंग मैसेज को भी रखा जा सकेगा जो Kept मैसेज वाले टैब में सभी के लिए सेव रहेगा. इससे पहले इन्हे रखने का कोई तरीका नहीं था. ध्यान देने वाली बात ये है कि मैसेज लिखने वाला कभी भी मैसेज को डिलीट कर सकता है.
WABetaInfo के अनुसार इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रहा है. आने वाले समय में इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जायेगा.