WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आया है. कंपनी ने दुनियाभर के यूजर्स के लिए Proxy Support को लॉन्च कर दिया है.
प्रॉक्सी सपोर्ट की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स को मैसेज भेजने के लिए इंटरनेट की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. यहां तक कि अगर उनके एरिया में इंटरनेट बंद भी कर दिया गया है, तो भी यूजर्स WhatsApp मैसेज भेज पाएंगे.
ये भी देखें: CES 2023: LG ने पेश किया ट्रांसपेरेंट टीवी, देख सकेंगे आर पार !
अब आपको बताते हैं कि ऐसा होगा कैसे. दुनियाभर में वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स प्रॉक्सी सर्वर सेटअप करेंगे, जिससे WhatsApp यूजर्स बिना इंटरनेट के मैसेज भेजते रह सकेंगे.
सिक्योरिटी कंसर्न को लेकर WhatsApp ने कहा प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट रहने पर भी यूजर्स को प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्हें पहले की तरह ही प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलती रहेगी. कंपनी का कहना हिअ कि मैसेज पहले की तरह एंड-डू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे.
ये भी देखें: CES 2023: Sony ने डिसेबल प्लेयर्स के लिए PS5 कंट्रोलर पेश किया
WhatsApp पर प्रॉक्सी सपोर्ट कैसे इस्तेमाल करें || How to use proxy support on WhatsApp
ऐप को अपडेट करने के बाद सेटिंग मेनू में नया ऑप्शन दिखाई देगा. प्रॉक्सी से कनेक्ट करने के लिए, आपको अपने व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाना होगा और "Storage and Data" पर टैप करना होगा और उसके बाद "प्रॉक्सी" पर क्लिक करना होगा. फिर, आपको "Use Proxy " पर टैप करना होगा और प्रॉक्सी एड्रेस लिखना पड़ेगा. लिकने के बाद कनेक्ट करने के लिए "Save" पर टैप करना पड़ेगा. अगर कनेक्शन एस्टब्लिश हो जाता है तो एक चेक मार्क दिखाई देगा.