WhatsApp में जल्द ही वॉयस मैसेज के लिए चैट प्लेबैक, वेवफॉर्म विज़ुअलाइज़ेशन समेत बहुत से अपडेट्स आने वाले है. इसकी जानकारी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है.
WhatsApp के नए अपडेट में वॉयस मैसेज की रिकॉर्डिंग को पॉज और रिज्यूम किया जा सकेगा. साथ ही वॉयस मैसेज के साथ यूजर्स को एक विजुअल वेवफॉर्म भी दिखाई देगा. इसके अलावा चैट प्लेबैक का भी फीचर मिलेगा जिससे यूजर्स चैट विंडो से बाहर आकर भी वॉयस मैसेज को सुनते रह सकते हैं. हालांकि वॉइस मैसेज रुक जायेगा अगर आप किसी दूसरी विंडो पर स्विच करेंगे.
बता दें , अब यूजर्स वॉयस मैसेज की प्लेबैक स्पीड को भी बढ़ा पाएंगे. इससे लम्बे वॉयस मैसेज को जल्दी सुना जा सकेगा.
नए फीचर की घोषणा करते हुए WhatsApp ने बताया है कि हर रोज पूरी दुनिया में करीब सात अरब से अधिक वॉयस मैसेज भेजे जाते हैं. इस अपडेट से सभी यूजर्स का एक्सपीरियंस बदल जायेगा.
WhatsApp ने बताया है कि आने वाले हफ़्तों में ये अपडेट सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जायेगा.