वॉट्सऐप ने 1 मई से लेकर 31 मई के बीच 65,08,000 अकाउंट्स को बैन कर दिया है. नए IT रूल 2021 के बाद से सभी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने सेफ्टी रिपोर्ट जारी करनी पड़ती है. जिसकी वजह से वॉट्सऐप को ये कदम उठाना पड़ा है. आपको बता दें कि 24,20,700 अकाउंट को कंपनी ने बिना किसी शिकायत के बैन किया है.
वॉट्सऐप को 3,912 शिकायते मई महीने में मिलीं थी.जिनमें से कंपनी ने 297 अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की थी.इससे पहले अप्रैल महीने में भी वॉट्सऐप की तरफ से 74 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया गया था.
भारत में 500 मिलियन से ज्यादा वॉट्सऐप के एक्टिव यूजर्स हैं. जिनके लिए सरकार की तरफ से नए रूल बनाए गए हैं. जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अगर एब्यूज,एक्सप्लिसिट कॉन्टेंट,फ्रॉड या अन्य कुछ गलत चीजों में लिप्त होता है तो कंपनी उस अकाउंट को भी बैन कर सकती है.
ये भी देखें: वॉट्सऐप पर अब भेज सकेंगे HD वीडियो, आ रहा नया अपडेट
वॉट्सऐप की तरह ही ट्विटर ने भी 11 लाख अकाउंट को बैन किया था.नए आईटी रूल के मुताबिक एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने 11 लाख इंडियन अकाउंट को बैन किया था. ट्विटर ने बैन किए अकाउंट्स को उत्पीड़न, बाल यौन शोषण, हेटफुल कंडक्ट, संवेदनशील वयस्क सामग्री, मानहानि जैसे मुद्दों में संलिप्त पाया था.
कंपनी ने 26 अप्रैल से लेकर 25 मई के बीच कुल 11,32,228 अकाउंट और 1,843 टेररिज्म से जुड़े अकाउंट को बैन किया था.
ये भी देखें: 32 लोग एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल, नया फीचर की जानिए खासियत