WhatsApp पर आखिरकार रिएक्शन फीचर लाइव हो गया है. फीचर की टेस्टिंग काफी लम्बे समय से चल रही थी. इसकी जानकारी मेटा के CEO मार्क ज़ुकेरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट के ज़रिये दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा WhatsApp Reactions फीचर का रोल आउट आज यानि 5 मई से शुरू हो रहा है. फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपना WhatsApp अपडेट करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: iPhone 13 Discount: 13 हज़ार का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है; ऐसे खरीदें
बीटा वर्जन में आया था नज़र
WhatsApp Reactions फीचर को कई महीनो से टेस्ट किया जा रहा था. इस फीचर को हाल ही में एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.8.3 में देखा गया था. अपडेट के बाद यूजर्स Like, Love, Laugh, Surprised, Sad और Thanks कुल छह इमोजी रिएक्शन भेज सकेंगे. बता दें आने वाले समय में और भी रिएक्शन इसमें जोड़े जा सकते हैं.
WhatsApp Reactions फीचर कैसे करें इस्तेमाल (How to use WhatsApp Reactions)
-WhatsApp के एप्लीकेशन को अपडेट करें
-उस मैसेज को चुने जिसमे रिएक्शन भेजना हो
-मैसेज को दबा कर रखें
-इसके बाद आपके सामने 6 इमोजी आएंगे, जिसे भी भेजना चाहें उस पर टैप कर दें.