Messaging App WhatsApp जल्द ही 6 इमोजी रिएक्शन को लॉन्च कर सकता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस अपडेट के बाद व्हाट्सएप के एंड्रॉयड यूजर्स मैसेज पर रिएक्शन दे सकेंगे. ये फीचर यूजर्स के लिए कुछ नया नहीं होगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों की इमोजी रिएक्शन पहले से ही बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. और यूजर्स इसका जमकर उपयोग भी करते हैं.
नए अपडेट के बाद यूजर्स को Like, Love, Laugh, Surprised, Sad और Thanks कुल छह इमोजी रिएक्शन मिलेंगे.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि WhatsApp ने इमोजी रिएक्शन का अपडेट देना शुरू कर दिया है. हालांकि बीटा में भी यह चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. इमोजी रिएक्शन फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.8.3 पर देखा जा सकता है.
WABetaInfo ने ट्वीट करके कहा है कि इमोजी रिएक्शन एंड्रॉयड के अलावा डेस्कटॉप और iOS के लिए भी लाया जायेगा.