अक्टूबर से कुछ फ़ोन्स में WhatsApp सपोर्ट नहीं मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार iOS 10 या iOS 11 वर्जन पर चलने वाले iPhone मॉडल पर 24 अक्टूबर से व्हाट्सप्प नहीं चलेगा.
ये भी देखें: फेसबुक, इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के लिए देने पड़ेंगे पैसे; जानिये क्या है पूरा मामला
दरअसल, WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही iPhone 5 और iPhone 5c पर WhatsApp को सपोर्ट करना बंद कर देगा. पुराने iPhone वाले यूजर्स को व्हाट्सएप का उपयोग जारी रखने के लिए अपने हैंडसेट को iOS 12 या नए वर्जन में अपग्रेड करना होगा.
यह फैसला iPhone 5 और iPhone 5c यूजर्स को नए iPhone मॉडल में अपग्रेड करने के लिए बाध्य कर सकता है क्यों कि ये डिवाइस हायर अपडेट नहीं ले सकते हैं. हालांकि iPhone 5s या बाद के मॉडल वाले उपयोगकर्ता iOS 12 में अपडेट कर सकते हैं और उन्हें WhatsApp का सपोर्ट मिलता रहेगा.
ये भी देखें: Oppo फ़ोन के साथ नहीं देगा चार्जर! जानिये क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला
गौरतलब है कि इससे अधिकांश Apple यूजर्स के लिए कोई समस्या नहीं होगी. Apple की माने तो 89 प्रतिशत iPhone यूजर्स iOS 15 में अपग्रेड कर चुके हैं. केवल 4 प्रतिशत ही यूजर्स ऐसे हैं जो iOS 13 या पुराने वर्जन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.